PM मोदी ने ली सभी जिलों के कलेक्टरों की अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल हुए शामिल, टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री की सुकमा जिले सराहना
PM मोदी ने ली सभी जिलों के कलेक्टरों की अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल हुए शामिल, टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री की सुकमा जिले सराहना

टीआरपी डेस्क/ रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) से बात की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी डीएम को संबोधित भी किया। बैठक में मुख्यमंत्री बघेल भी शामिल हुए इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को लेकर प्रदेश के सुकमा जिले की सराहना की। इसके साथ इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित हुए। इस दौरान पीएम मोदी को जिले में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया।

पीएम ने कहा कि एक तरफ बजट बढ़ता रहा, योजनाएं बनती रहीं, आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा, लेकिन फिर भी आजादी के 75 साल बाद भी देश में कई जिले पीछे ही रह गए। समय के साथ इन जिलों के साथ पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया।

आकांक्षी जिले देश को आगे ले जाने में कर रहे मदद – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से आज आकांक्षी जिले गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भी मानते हैं कि उनके राज्यों में आकांक्षी जिलों ने कमाल का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिलों में विकास के लिए प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद और एक भावुक जुड़ाव भी बहुत जरूरी है। एक तरह से गवर्नेंस का टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप फ्लो बहुत जरूरी है। इस अभियान का महत्वपूर्ण पहलू है – टेक्नोलॉजी और इनोवेशन।

बैठक में

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर