नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना के साथ-साथ ही साइबर क्राइम का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच अब उड़ीसा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसे गैंग को पकड़ा, जिसमें शामिल बदमाश जियो कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगों को इनाम मिलने का लालच देते थे। साथ ही, उनके बैंक खातों से लाखों रुपये निकाल लेते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि बदमाश कई वारदात का खुलासा कर सकते हैं। 

बुजुर्ग को बनाया था शिकार

जानकारी के मुताबिक, यह गैंग उड़ीसा में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाता था। कुछ समय पहले इस गैंग के सदस्यों ने उड़ीसा के कालाहांडी में रहने वाले गंगाधर सुबुधि से 2.65 लाख रुपये ठग लिए। दरअसल, गंगाधर के पास 16 जनवरी को एक कॉल आई थी, जिसमें कॉलर ने खुद को जियो कंपनी का कर्मचारी बताया। 

ऐसे दबोचा गया पूरा गैंग

दरअसल, यह गैंग उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सक्रिय था। इस गैंग का सरगना हमीरपुर जिले के बिघेना गांव में रहने वाला अविलाश सिंह है। पुलिस ने अविलाश को उसके साथियों परवेज अहमद, वाहिद खान, शाहरुख खान और जुनेद अहमद के साथ गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से 52 हजार 388 रुपये कैश और 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि इस गैंग में सोहेल अहमद भी शामिल है, जो लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। साथ ही, आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net