पुलिस ने जारी की शहीद और घायल जवानों की सूची, एक जवान अब भी लापता
पुलिस ने जारी की शहीद और घायल जवानों की सूची, एक जवान अब भी लापता

बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं, वहीं घायल जवानों की संख्या 31 है। इसके अलावा कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मनवास का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।

पुलिस के मुताबिक दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्र में सक्रिय सी पी एम माओवादियों PLGA Battalion No. 01 के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से संयुक्त बल रवाना किया गया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में डी आर जी के 08, एस टी एफ के 06, कोबरा के 07 एवं बस्तर बटालियन से 01 जवान शहीद हो गए। इस घटना में 13 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया। इसके अलावा घायल अन्य 18 जवानों का जिला अस्पताल बीजापुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने और 16 से अधिक के घायल होने का दावा भी किया है।

देखें शहीद और घायल जवानों की सूची

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net