CM हाउस घेरने जा रहे दिवंगत शिक्षकों की विधवाओं के साथ पुलिस की हुई धक्का-मुक्की, झड़प में एक महिला बेसुध
CM हाउस घेरने जा रहे दिवंगत शिक्षकों की विधवाओं के साथ पुलिस की हुई धक्का-मुक्की, झड़प में एक महिला बेसुध

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा पत्नियों ने आज शुक्रवार को अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर CM हाउस का घेराव करने की कोशिश की।

इस दौरान रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब के सामने बने धरना स्थल से ये महिलाएं रैली निकालकर आगे बढ़ीं, हालाँकि पोलिस की टीम ने उन्हें CM हॉउस तक पहुंचने नहीं दिया। श्याम टॉकिज के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिस ने बैरीकेड से खींचकर महिलाओं को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस धक्का-मुक्की में एक महिला बेसुध भी हो गई।

बैरीकेड हटा चुकी महिलाओं ने मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने की कोशिश की, मगर मौके पर मौजूद सुरक्षा बल ने ने सभी को रोक दिया। कुछ देर बाद सभी वापस धरना स्थल पर लौट गईं। अब ये महिलाएं आमरण अनशन करने की तैयारी कर रही हैं।

गौरतलब है कि ये सभी पिछले दो तीन सालों से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रही हैं। 16 दिनों से रायपुर में इनका धरना प्रदर्शन जारी है।

इस तरह की परेशानियों का सामना कर रही महिलाएं 

भैरमगढ़ से आई उमा नेताम ने बताया, ‘जब पति जिंदा थे, बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते थे। आज मैं उन्हें पढ़ने तक नहीं भेज पा रही। कमाने वाला कोई नहीं है। मजदूरी करके बस खाने के लिए राशन ही खरीद पाते हैं। हमें अनुकम्पा नियुक्ति दी जानी थी, लेकिन अब तक नहीं मिली। कम से कम नौकरी मिल जाती तो कुछ सहारा मिलता। हमारी कोई सुन नहीं रहा।

शिक्षकों की विधवाओं को नहीं दी जा रही नौकरी 

बता दें दिवंगत शिक्षकों की पत्नियां कई 12वीं पास हैं, तो कई ने बीएड भी किया है। लेकिन अब इन्हें टीजर एजिबिलिटी टेस्ट, D.ED के बिना अनुकम्पा नियुक्ति न दिए जाने का नियम बताया जा रहा है।

Trusted by https://ethereumcode.net