रायपुर। पिछड़ा वर्ग (obc reservation) के 27 फीसदी आरक्षण समेत प्रदेश में 82 फीसदी आरक्षण पर बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur high court) द्वारा रोक लगाने के फैसले को लेकर प्रदेश की राजनीति में गरम है। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (leader of opposition) द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप पर सीएम भूपेश (chief minister bhupesh baghel ) ने पलटवार किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण जब सरकार ने लागू किया था उस समय भाजपा नेता (bjp leader) आरक्षण पर नहीं बोले। लेकिन अचानक कल 69 प्रतिशत आरक्षण (69 percent reservation ) हो गया तो उसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (dharam lal kaushik) का बयान आया है। इतने दिन तक वो क्यों चुप थे और यदि पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं तो समर्थन करना चाहिए, वो आज तक चुप क्यों थे।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष ने बिलासपुर हाईकोर्ट के स्टे के बाद बयान दिया था कि भूपेश सरकार ( bhupesh government) नहीं चाहती कि ओबीसी को आरक्षण का लाभ मिले। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि स्टे लगवाने के पीछे भी सरकार का हाथ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।