अभिजीत मुखर्जी
image source : google

टीआरपी डेस्क। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। पार्था चटर्जी ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने यह विचार अभिषेक बनर्जी के पास व्यक्त किया था और आज वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं। पार्था चटर्जी ने कहा कि हम पार्टी में अभिजीत मुखर्जी का स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़े: नारदा घोटाला : TMC नेताओं के हाउस अरेस्ट के ऑर्डर के खिलाफ दायर अर्जी CBI ने सुप्रीम कोर्ट में ली वापस , HC में होगी सुनवाई

विधानसभा चुनाव के बाद कई नेताओं ने थामा TMC का दामन 

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई नेता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं। हाल ही में मुकुल रॉय की बीजेपी से टीएमसी में घर वापसी हुई। अब अभिजीत मुखर्जी ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया है। वहीं टीएमसी में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के सहयोग से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।”

यह भी पढ़े: सावधान: इस TMC सांसद की तरह आप भी हो सकते हैं फेक वैक्‍सीनेशन का शिकार, कोलकाता के ‘फर्जी कैम्प’ में टीका लगवाने के बाद हालत गंभीर

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी के किसी समूह या पद में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए मैं एक सैनिक के रूप में टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। मैं अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए काम करूंगा।”

बहन शर्मिष्ठा ने दी प्रतिक्रिया 

भाई अभिजीत बनर्जी के कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने को बहन शर्मिष्ठा ने दुखद बताया है। अभिजीत के कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर लिखा- SAD.

फर्जी वैक्सीन कांड में CM ममता बनर्जी का किया समर्थन 

बता दें, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के बेटे अभिजीत BHEL, SAIL और मारूति जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। 12वीं लोकसभा के दौरान प्रणब जब देश के राष्ट्रपति बने तो पिता के खाली स्थान को भरने के लिए अभिजीत जांगीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े। 2014 में वह फिर जांगीपुर से जीते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में अभिजीत मुखर्जी जांगीपुर से तीसरे नंबर पर रहे थे।

यह भी पढ़े: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे फिर होंगे TMC में शामिल

हाल ही में उन्होंने फर्जी वैक्सीन कांड में सीएम ममता बनर्जी का समर्थन किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘’किसी व्यक्ति विशेष की गलत हरकत के लिए पश्चिम बंगाल और ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है। अगर ऐसा ही है, तो फिर मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या से जुड़े मामलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जिम्मेवार ठहराया जा सकता है।’’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर