भारत में आज मिले कोरोना के 2.71 लाख नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 15.50 लाख

टीआरपी डेस्क। बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो लापरवही के चलते कोरोना वायरस का ग्राफ आने वाले समय में और बढ़ सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह आंकड़ा 15 जनवरी तक हर रोज 20-25 हज़ार पहुंच सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि दिल्ली में 8 जनवरी के आसपास रोज़ाना 8-9 हजार कोरोना के मामले दर्ज हो सकते हैं। उनकी मानें तो ब्रिटेन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इससे मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं, तो इस लहर या ओमिक्रॉन को लोग हल्के में ना लें। देश में अभी डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों वेरिएंट हैं।

AIIMS से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यहां हॉस्पिटलाइजेश अब बढ़ने लगा है। मामले इसी तरह लगातार बढ़ते रहे तो अस्पताल में दाखिल होने वालों की तादाद भी बढ़ेगी। बीते दो से तीन दिनों में कोरोना के 50 से ज़्यादा मरीज़ AIIMS में भर्ती हुए हैं।

दिल्ली में 5% से ऊपर संक्रमण दर

बता दें, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। सोमवार को संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए थे, जोकि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही।

बता दें कि दिल्ली में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज अहम बैठक होने वाली है। इसमें कोरोना की स्थिति और बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों की समीक्षा होगी। ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर