टीआरपी न्यूज। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है। इस बीच अयोध्या में तैयारियां भीजोर पड़ने लगी हैं। योजना के मुताबिक, प्रभु श्रीराम के इस मंदिर का गर्भगृह काफी बड़ा होगा। इसकी लंबाई और चौड़ाई 20 बाय 20 फीट की होगी। अब तक प्रमुख मंदिरों में सोमनाथ का गर्भगृह इससे बड़ा है है।

विश्व हिंदू परिषद ने यह मॉडल तैयार किया है। इसके मुताबिक, राम मंदिर निर्माण का स्वरूप भी संतों के सामने रखा गया। विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन दिनेश चंद के अनुसार, राम मंदिर में 2 परिक्रमा मार्ग होंगे। एक मंदिर के अंदर (15 फीट) और दूसरा मंदिर के बाहर (50 फीट) होगा। गर्भगृह के मंडप की क्षमता 1000 भक्तों की होगी, जबकि प्रवेश के मंडप में 1200 श्रद्धालु खड़े हो सकेंगे। मंदिर का शिखर 161 फीट का होगा।

दिनेश चंद ने बताया कि लगभग 30 सालों से इसी मॉडल को देश और दुनिया भर में प्रदर्शित किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 60 फीसदी पत्थरों को तराशा जा चुका है। केंद्रीय महामंत्री संगठन ने मंदिर के पूरे स्वरूप के बारे में भी संतों को जानकारी दी। बताया कि शिलापूजन भी पहले ही हो चुका है। अब निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की तैयारी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net