रायपुर। राज्य सरकार कोटा से लाए गए बच्चों को अब क्वारैंटाइन सेंटर से होम आइसोलेशन में शिफ्ट की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार ने बच्चों को सशर्त घरों में लौटने की इजाजत दी है।

कोटा से आए बच्चों की कोरोना टेस्टिंग कराई जा चुकी है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसे देखते हुए अब सरकार ने सभी को घरों में भेजने का निर्णय लिया है। सभी छात्र-छात्राओं को को घर पहुंचकर होम क्वारैंटाइन में 14 दिन का वक्त गुजारना होगा।

होम आइसोलेशन में भेजने से पहले राज्य सरकार सभी बच्चों के अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवाएगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक सभी बच्चों को होम क्वारंटीन में रखा जाएगा तथा उन्हें घरों से बाहर नहीं आने देने की बात होगी।

बता दें कि कोटा में फंसे 2252 छात्रों को लाने के लिये राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम के साथ 97 बस भेजे थे। कोटा में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छत्तीसगढ़ लाया गया था और यहां पर क्वारैंटाइन सेंटरों में भी स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी बच्चों और इनके साथ कुछ अभिभावकों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे,जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।