रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के दौरे पर एक मार्च को एयरफोर्स के विमान से रायपुर आएंगे। वे एयरपोर्ट से ही एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से बिलासपुर रवाना हो जाएंगे।

हालांकि राष्ट्रपति भवन से अभी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन, प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद दोपहर बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनकी अगुवानी करेंगे।

एयरपोर्ट से ही राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर से बिलासपुर रवाना हो जाएंगे। उनके साथ राज्यपाल अनसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बिलासपुर जाएंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे। बिलासपुर पहुंचने के बाद शाम को राष्ट्रपति के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के जजों के साथ हाईटी रखा गया है। रात में राष्ट्रपति चुनिंदा लोगों के साथ डिनर लेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद अगले दिन 2 मार्च सुबह दस बजे गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहां विश्वविद्यालय के पांच नए भवनों का उद्घाटन करेंगे। दीक्षांत समारोह करीब एक घंटे का होगा। इसके बाद राष्ट्रपति रायपुर आ जाएंगे। एयरपोर्ट से फिर वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि दिवंगत राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह 1985 में बिलासपुर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बिलासपुर आए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।