टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister of India Narendra Modi) ने कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए देशवासियों की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) को लेकर इस समय देशभर में बहस तेज हो चुकी है। मैं भारत के हर नागरिक को बता दूं कि कोरोना की वैक्सीन हर किसी को उपलब्ध कराई जाएगी और कोई भी इससे पीछे नहीं छूटेगा।

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister of India Narendra Modi ) ने कहा कि भारत में सरकार के वक्त पर लिए गए फैसलों और लोगों की मदद से काफी जान बच पाई हैं, लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक ( Unlock ) की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी।

अंग्रेजी अखबार को दिए एक इटंरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) के बीच भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में जिस तेजी से हालिया सुधारवादी कदम उठाए गए हैं, उसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

दुनियाभर के देश अब भारत के बाजार की ताकतों पर भरोसा करने लगे हैं। यह निवेश का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सही समय पर करने का ही नतीजा रहा कि कई जानें बचाई जा सकीं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है और 2024 तक हम $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पूरा करेंगे।

वैक्सीन में इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

सरकार एक स्वास्थ्य योजना के तहत कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination in India ) का अभियान चला सकती है। बातचीत में प्रधामंत्री मोदी ( PM Modi ) ने कहा, ‘मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोरोना की वैक्सीन जब भी बनेगी, हर किसी का टीकाकरण ( Vaccination ) किया जाएगा। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। हां, इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कोरोना के खतरे के सबसे नजदीक मौजूद लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे।’

बता दें कि सरकार की तरफ से अभी से ही वैक्सीन उपलब्धता को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि समय आने पर पूरे देश में वैक्सीन मुहैया कराई जा सके। एक अनुमान के अनुसार सरकार ने देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए शुरुआती तौर पर 50 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है।

हर भारतवासी का होगा Corona टीकाकरण – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।