प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष कहा- ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’
image source : google

टीआरपी डेस्क। दिल्ली पुलिस द्वारा सीमेंट और कंटीले तार के अवरोधक बनाने को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है। प्रियंका गांधी ने कटाक्ष मारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

उनकी तरह राहुल गाँधी ने भी एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाने साधा। केंद्र सरकार को सलाह देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार, पुल बनाइए, दीवार नहीं।’’

साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी किसानों के आंदोलन की जगहों पर कंटीले तारों से बैरिकेडिंग को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया और कहा, “माननीय मोदी जी! काश यह किलाबंदी दिल्ली बार्डर की बजाय चीन की सीमा पर करते। आप कैसे प्रधानमंत्री हैं? चीन का नाम लेने से डरते हैं और अन्नदाता को बाड़, नुकीले तारों और कीलों से रोकते हैं।”

आपको बता दें, प्रदर्शनकारियों की गतिविधि को रोकने के लिए दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्तरीय बैरीकेड लगाए गए हैं। लोगों को पैदल चलने से रोकने के लिए कंटीले तार भी लगाए गए हैं।

पुलिस की निगरानी में मजदूरों ने सिंघु बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के किनारे सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगा दी हैं। दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग के एक अन्य हिस्से पर सीमेंट की अस्थायी दीवार बनाने से वह हिस्सा भी आंशिक रूप से बाधित हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…