लोक सेवा आयोग व महिला एवं बाल विकास विभाग में 500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आवेदन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
लोक सेवा आयोग व महिला एवं बाल विकास विभाग में 500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आवेदन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

रायपुर। लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 386 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही महिला एवम बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक के 200 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित जाएगीं। इसके लिए तीन दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक व्यापम की साईट पर फार्म भरे जा सकते है। वहीं सीनियर रेजिडेंट के 386 पदों पर 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक आवेदन किया जाएगा। इसके बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती की जानकारी

महिला एवम बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ छतीसगढ़ की मूल निवासी महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। खुली भर्ती के तहत होने वाली भर्ती के लिए 100 पद रखे गए हैं। जिसके तहत छतीसगढ़ की कोई भी महिला अभ्यर्थी जो निर्धारित योग्यता व उम्र सीमा रखती है वो फार्म भरने के लिये पात्र होंगी। खुली भर्ती के लिये योग्यता स्तानक रखी गयी हैं। वहीं परीक्षा की सम्भावित तिथि 23 जनवरी तय की गई है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MS//MD//DNB/ डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य सहित अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। 386 पदों पर होने वाली यह भर्ती मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में की जाएगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

लोक सेवा आयोग ( सीनियर रेजिडेंट )

16 दिसंबर आवेदन प्रारंभिक तिथि
14 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

महिला एवम बाल विकास विभाग ( पर्यवेक्षक )

03 दिसम्बर आवेदन प्रारंभिक तिथि
30 दिसम्बर आवेदन की अंतिम तिथि

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर