डेंगू मरीजों की जानकारी सार्वजनिक करना प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर को पड़ा भारी, CMHO बोले- रिपोर्ट निगेटिव, जांच टीम बनाई गई
डेंगू मरीजों की जानकारी सार्वजनिक करना प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर को पड़ा भारी, CMHO बोले- रिपोर्ट निगेटिव, जांच टीम बनाई गईडेंगू मरीजों की जानकारी सार्वजनिक करना प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर को पड़ा भारी, CMHO बोले- रिपोर्ट निगेटिव, जांच टीम बनाई गई

जांजगीर। कोरोना के खतरे से लोग अब भी डरे हुए है और डेंगू की अपवाह फैला रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर में प्राइवेट क्लीनिक के एक डॉक्टर पर डेंगू मरीजों को जानकारी सार्वजनिक करना भारी पड़ सकता है। डॉक्टर ने 10 मरीजों की लिस्ट मीडिया को जारी की है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।

CMHO ने कहा मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है। डॉक्टर ने झूठी सूचना प्रसारित की। अब मामले की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है। लापरवाही मिलने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बता दें बलौदा नगर में डॉक्टर दिलीप जैन का राजकेसर नाम से क्लीनिक है। उन्होंने शहर में 10 डेंगू मरीज होने की जानकारी मीडिया को दी। इसके साथ ही मरीजों की लिस्ट भी मीडिया को उपलब्ध कराई गई। अगले दिन खबर प्रसारित होते ही जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई। एक साथ 10 मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर आ गया। शुरुआती जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net