पंजाब में आपस में भिड़े अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुआ पथराव और चली गोलियां, सुखबीर बादल की गाड़ी में तोड़फोड़
पंजाब में आपस में भिड़े अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुआ पथराव और चली गोलियां, सुखबीर बादल की गाड़ी में तोड़फोड़

नेशनल डेस्क। पंजाब में अब निकाय चुनावों को लेकर माहौल गरमाने लगा है। जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने आए शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशियों का कांग्रेसियों ने विरोध किया। 

जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की गाड़ी को भी कांग्रेसियों ने तोड़ दिया है। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की भी खबर है। दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और लाठियां चलाई गई। 

कांग्रेसियों और अकालियों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। अकाली दल के हलका इंचार्ज सत्येंद्र जीत सिंह मंटा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरफ से हुई फायरिंग से उनके तीन वर्कर जख्मी हो गए हैं। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हमला पहले अकाली दल की ओर से किया गया है और क्षेत्रीय विधायक रविंद्र सिंह आंवला की दो गाड़ियों को तोड़ा गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी फाजिल्का हरजीत सिंह ने दोनों गुटों को हटाया और नामांकन पत्रों के भरने का काम शुरू हो गया।

इससे पहले सोमवार को गुरुहरसहाए में शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान की अगुवाई में अकाली कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों के खिलाफ धरना दिया था। अकालियों का आरोप है कि नगर काउंसिल चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने के लिए रिटर्निंग सेंटर जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों व पुलिस ने उन्हें सेंटर से आधा किमी पहले ही रोक लिया। सेंटर तक उनके प्रत्याशियों को पहुंचने नहीं दिया गया इसलिए उन्होंने धरना लगा दिया। अकाली नेता वरदेव सिंह मान का कहना है कि कांग्रेसी उनके साथ धक्का कर रहे हैं। उनके प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने नहीं दिया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार, सोमवार को भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेसियों ने हंगामा किया था और किसी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रधान भगवंत मान भी कुछ देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…