मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन, दो माह पहले बड़े बेटे फरीद की भी हुई थी मौत
मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन, दो माह पहले बड़े बेटे फरीद की भी हुई थी मौत

जयपुर। बॉलीवुड के मशहूर कव्वाल सईद साबरी का रविवार को जयपुर में निधन हो गया। बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में ‘इक मुलाकात जरूरी है सनम’ और ‘हिना’ फिल्म में ‘देर ना हो जाए’ सुपरहिट गीत गाकर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मशहूर कव्वाल सईद साबरी (85) पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। सईद साबरी के निधन के करीब दो महीने पहले ही उनके बड़े बेटे मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का भी इंतकाल हो गया था।

देश विदेश में कव्वाल सईद साबरी और उनके दोनों बेटे फरीद व अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी। पहले फरीद साबरी और अब उनके पिता सईद साबरी की मौत के बाद यह जोड़ी बिखर गई। सईद साबरी ने ही बेटे फरीद और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ में मिलकर ‘हिना’ फिल्म के लिए कव्वाली ‘देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए’ गीत गाया था। रविवार को मथुरा वालों की हवेली से सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। साबरी परिवार जयपुर के रामगंज में रहता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर