पैंगोंग झील पर चीन से करार पर बोले राहुल गाांधी, डरपोक पीएम मोदी ने किया सैनिकों का अपमान
image source : google

टीआरपी डेस्क। आज संसद में निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट (Budget) पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत की संपत्ति को अपने कुछ पूंजीपति दोस्तों को सौंपना चाहती है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर लिखा- ”आम जनता के हाथ में नकदी देने की बजाय मोदी सरकार ने देश की संपत्ति अपने कुछ पूंजीपति दोस्तों के हाथों में सौंपना चाहती है।”

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हो। कांग्रेस नेता अक्सर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते रहती है। उनके द्वारा पहले भी यह आरोप लगाए जा चुके है कि पीएम मोदी चुने हुए कुछ उद्योगपति दोस्तों के हाथ में देश की संपत्ति को सौपना चाहतें हैं।

हाल ही में नए कृषि कानूनों को लेकर भी कांग्रेस यही कहती रही है कि इन कानूनों को सरकार ने कुछ उद्योगपतियों के फायदे के लिए बनाया है। इनमें किसानों का कोई भी हित नहीं है।

आपको बता दें, बजट पेश होने से पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि इस बजट में स्वास्थ्य और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों श्रमिकों और एमएसएमई पर भी ध्यान दिए जाने की बात भी कही थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…