तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके नेता स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर छापा, 6 अप्रैल को मतदान
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके नेता स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर छापा, 6 अप्रैल को मतदान

चेन्नई। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने डीएमके नेता के रिश्तेदार के ठिकानों पर दबिश दी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के दामाद सबरीसन के घर, फॉर्म हाउस समेत अन्य ठिकानों पर टीम ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की हैं।

हालांकि कार्रवाई के बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है डीएमके नेता के रिश्तेदार के घर पर बड़ी मात्रा में कैश होने की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को मिली थी। 

ए राजा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान है। दो मई को मतों की गिनती की जाएगी।  बता दें कि इससे पहले डीएमके नेता ए राजा पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर कर दिया है।

साथ ही दो दिनों तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है। ए राजा पर आरोप है कि उन्होंने तमिलानाडु के मुख्यमंत्री पलानिस्वामी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है।  

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…