कृषि कानूनों के विरोध में 18 को रेल रोको आंदोलन, आरंग रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठेंगे किसान
Image Source- Google

रायपुर। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान 18 फरवरी को यह आरंग रेलवे स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन करेंगे।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल के डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में और सभी फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलनरत हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसी के तहत रायपुर में आरंग रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का निर्णय लिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…