काम की खबर : सब-वे निर्माण कार्य की वजह से 29 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट
काम की खबर : सब-वे निर्माण कार्य की वजह से 29 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। अगर आपको रेल यात्रा करनी है और उसके लिए आप टिकट कटाने जा रहे हैं या कटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। अगर इस खबर के पढ़े बगैर आप सीधे टिकट कटाना शुरू कर देते हैं, तो आपको मुश्किलें पेश आ सकती हैं। अगर यकीन नहीं आता, तो रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी इस जानकारी को पढ़ लें।

रेलवे ने कहा है कि 14 नवंबर (रविवार) की रात 11:30 बजे से सोमवार सुबह 5:30 बजे तक ट्रेन के टिकट की बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान पीआरएस सेवाएं (टिकट रिजर्वेशन, करंट बुकिंग, टिकट रद्द कराना, पूछताछ सेवाएं आदि) पूरी तरह से बंद रहेंगी। पीआरएस सेवाओं को छोड़कर सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से चली रहेंगी।

इतने दिनों तक 6 घंटे सेवाएं रहेंगी बाधित

रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने एक बयान जारी कर कहा है कि 14 और 15 नवंबर की दरम्यानी रात से 20 और 21 नवंबर की दरम्यानी रात तक ये सेवाएं बाधित रहेंगी। रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) सेवाएं हर दिन 6 घंटे तक बाधित रहेंगी।


सेवाएं बाधित करने की ये है वजह

रेल मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना काल से पहले की स्थिति में लौटने के लिए कुछ काम चल रहा है, जिसकी वजह से यात्री सेवाएं बाधित हो रही हैं। रेल मंत्रालय ने उम्मीद जतायी है कि 21 नवंबर की सुबह 5:30 बजे के बाद से रेलवे पैसेंजर सर्विसेज सामान्य हो जाएंगी। बता दें कि कि कोरोना की वजह से ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन में तब्दील कर दिया गया था। अब सरकार रेलवे सेवाओं को सामान्य करने में जुटी है। इसलिए तकनीकी चीजों को ठीक करने के लिए ही करीब एक सप्ताह तक पीआरएस सेवाएं बाधित रहेंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर