मेट्रो शहर की तर्ज पर बदल रहा रायपुर! पहली बार बनने जा रही 23 फ्लोर वाली बिल्डिंग, कम कीमत पर फ्लैट मिलने की बढ़ी उम्मीद
मेट्रो शहर की तर्ज पर बदल रहा रायपुर! पहली बार बनने जा रही 23 फ्लोर वाली बिल्डिंग, कम कीमत पर फ्लैट मिलने की बढ़ी उम्मीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों को कोरोना लॉकडाउन के दौरान खुद के मकान और ऑफिस की जरूरत ज्यादा महसूस हुई है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार 23 फ्लोर की हाइटेक बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग की गई है। जिसकी अनुमति भी मिल गई है।

इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई यानि मेट्रो शहर की तर्ज पर यहां भी ऊंचे-ऊंचे रिहायशी टॉवर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें अब तक राज्य में केवल 12 फ्लोर तक की बिल्डिंग की अनुमति दी गई थी। बता दें राजधानी में ऐसे कुछ ही कॉम्प्लेक्स हैं जिनके 11 फ्लोर है।

साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इससे कम कीमत पर फ्लैट मिलने की उम्मीद बढ़ी है। क्योंकि ज्यादा फ्लैट या दुकान बनाने से लागत कम होती है जिसका सीधा असर कीमत पर पड़ता है।

इसको ध्यान में रखते हुए राजधानी में पहली बार ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसमें फ्लैट, ऑफिस, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, होटल जैसी तमाम सुविधाएं हों। यानी फिर कभी लॉकडाउन या वर्क फ्रॉम होम की स्थिति बने तो लोगों को परेशानी न हो। उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सके। इस तरह के निर्माण फिलहाल न्यूयॉर्क, मैनहट्टन जैसे शहरों में हो रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net