रायपुर। कोरोना काल के बीच प्रदेश में घरेलु विमान शुरू किया जा रहा है। राजधानी रायपुर से जगदलपुर तक का हवाई सफर आज से 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। राज्य में एक बार फिर से घरेलू उड़ान शुरू की जा रही है। एलायंस एयर की नई फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद 21 सितंबर यानि आज से से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से इस फ्लाइट को शुरू करेंगे। विमान कल हैदराबाद से उड़कर पहले जगदलपुर में लैंड करेगा, फिर वहां से रायपुर आएगा। यहां से जगदलपुर होकर हैदराबाद जाएगा।

72 सीटों वाला है रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद फ्लाइट

एलायंस एयर की नई फ्लाइट 72 सीटों वाली है, विमान कल हैदराबाद से सुबह 9.50 को रवाना होकर 11.15 को जगदलपुर पहुंचेगा। वहां से 11.55 को उड़कर दोपहर 1 बजे रायपुर आएगा। रायपुर से 1.40 को उड़ान भरकर 2.45 को जगदलपुर पहुंचेगा और वहां से 3.25 को उड़कर 4.50 को हैदराबाद पहुंचेगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 5 सदस्य पहुंचे जगदलपुर

फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले सभी तरह की तैयारी के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 5 सदस्य जगदलपुर पहुंच गए हैं। तीनों अलग-अलग विभागों के हैं। इनमें से तीन एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का काम देखेंगे। एक कम्यूनिकेशन एवं नेवीगेशन सिस्टम की मॉनिटरिंग और एक लैंडिंग में सहायक पीएपीआई सिस्टम का मानक आधार पर संचालन करेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net