रायपुर। राजधानी के 22 वर्षीय युवा गायक संस्कार वैद्य ने अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से आयोजित म्यूजिक इवेंट में परफॉर्मेंस देकर अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।

संगीतकार प्रीतम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस परफोर्मेंस के लिए 8, 17 और 23 जनवरी को रिहर्सल किया गया। तीनों दिन कई घंटों की प्रैक्टिस के बाद कार्यकम में बतौर सिंगर परफोर्मेंस दी।

इसमें 1000 सिंगर ने परफार्मेंस दिया था। इसको सबसे लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिक बैंड के रूप में वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। इसका आयोजन 24 जनवरी को मुंबई किया गया था।


बता दें कि संस्कार वैद्य ने इसी वर्ष एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। फिल्म इन्डस्ट्री में सिंगर बनने के चाहत से मुंबई चले गए। संस्कार ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत महाविद्यालय से डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी किया है। संस्कार के पिता राजीव वैद्य लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं और मां हाउस वाइफ हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।