रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स की मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार लॉकडाउन पीरियड में सोमवार से कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति देने पर सहमत हो गई है।
चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें लॉकडाउन की वजह से छोटे व्यापारी व कारोबारी संस्थानों को हो रहे नुकसान की जानकारी दी।

प्रतिनिधि के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा व विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध सीएम ने अपर मुख्य सचिव, गृह एवं वाणिज्य उद्योग सु​ब्रत साहू को कारोबारियों को राहत देने के निर्देश दिए थे।

शनिवार को चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य सचिव, गृह एवं वाणिज्य उद्योग सु​ब्रत साहू से मिलकर कारोबारी संस्थानों को राहत देने की मांग की। जिस पर पंडरी स्थित थोक कपड़ा बाजार व पागरिया काम्पलेक्स स्थित थोक कपड़ा बाजार को 50.50 की स्थित में अलग अलग समय खोले जाने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में कलेक्टर रायपुर निगम आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अलग अलग पाली में दुकानें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी। निर्देश में कहा गया है कि दुकानों में आने वाले व्यापारियों से सोशल डिस्टेंटिंग पालन कराना अनिवार्य होगा अन्यथा आदेश रदद कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी मॉल, सिनेमाघर और बाजार परिसर बंद रहेंगे। इस छूट के दौरान मास्क, दस्ताने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों के फॉलो करते रहना आवश्यक होगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।