रायपुर। लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के बाद अब आम लोगों के लिए कोविड-19 ई-पास जारी किया है। इसके जरिए कोई भी लोग दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ जा सकते हैं। इसके लिए लोग सिर्फ एप के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं।

यह ट्रेवल ई-पास तीन तरीके से जारी होगा। पहला ई-पास के जरिए कोई एक व्यक्ति दूसरे राज्यों में फंसे अपने परिजन को लेने जा सकता है। दूसरा ई-पास वन-वे है, जिसमें कोई व्यक्ति अन्य राज्यों में फंसा है तो वह स्वयं के वाहन से छत्तीसगढ़ आ सकता है।

तीसरा ई-पास राउंड ट्रिप है, जिसमें अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में फंसा है तो वहां वह किसी गाड़ी को किराए पर लेकर ड्रायवर के साथ छत्तीसगढ़ आ सकता है। इसके बाद ड्रायवर को तुरंत जाने की अनुमति दी जाएगी।

ई-पास के लिए इस तरह कर सकते हैं आवेदन

अन्य राज्यों में फंसे हुए तथा स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक व्यक्ति CG COVID-19 E-Pass एप्लीकेशन के माध्यम से नियमानुसार ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबलिंक https://rebrand.ly/z9k75qp से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि CG COVID-19 E-Pass एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल में मौजूद है तो उसे अपडेट करना होगा। इसके अलावा वेबलिंक http://epass.cgcovid19.in के माध्यम से भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अंतरराज्यीय आवागमन के लिए ई-पास के लिए आवेदन किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्थायी निवास के अतिरिक्त अन्य किसी राज्य में लॉकडाउन के कारण फंसे व्यक्ति, स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक होने तथा एप्लीकेशन की शर्तें स्वीकार होने पर इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन में असत्य जानकारी देने पर आवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

सिर्फ एप के जरिए ही सकते हैं आवेदन

ई-पास के लिए सिर्फ एप के जरिए ही आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन को मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड नंबर, समेत अन्य आवश्यक जानकारियां देनी होगी। इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर जरूरी मैसेज भेजा जाएगा। आवेदन को एप पर ही अनुमति कार्ड मिल जाएगा, जिसे चेकपोस्ट पर दिखाना पड़ेगा।

रेड जोन से आने वालों को क्वारैंटाइन में रहना होगा

दूसरे राज्य के रेड जोन या हॉटस्पॉट से आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ में आने के बाद 14 दिन तक होम क्वारैंटाइन या स्टेट के क्वारैंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य होगा। अगर कोई क्वारैंटाइन में रहने से मना किया तो उन्हें छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्य के लोग भी कर सकते हैं आवेदन, पर ये होगी शर्त

छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्य के लोग भी ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी गृह राज्य सरकार से अनुमति पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। अगर किसी व्यक्ति के पास अपनी गृह राज्य सरकार से अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया, तो उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।