टीआरपी डेस्क। मरवाही उपचुनाव के दौरान कांग्रेस और जनता कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब रेणू जोगी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को चेताया है। दरअसल, मोहन मरकाम ने अजीत जोगी को नकली आदिवासी कहा था।

इस पर रेणू जोगी ने कहा- स्वयं जज ना बनें, असली-नकली आदिवासी का फैसला अदालत करेगी, जनता करेगी। कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर होते हुए इस तरह की बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं। वो जोगी जी का अपमान कर रहे हैं, जब कोई आदमी इस दुनिया में नहीं रहता तो उसका अपमान करना उचित नहीं। अजीत जोगी की पत्नी होने के नाते यह मेरे व्यक्तिगत दुख का कारण है, मैं इसकी शिकायत करूंगी।

मोहन मरकाम का बयान

हाल ही में जब अमित और ऋचा का नामांकन रद्द हुआ तो मोहन मरकाम ने कहा था उन लोगों ने फर्जी आदिवासी बनकर जनता के अधिकारों के हनन करने का प्रयास किया।

भाजपा की 15 साल सरकार रही और ये लोग बी टीम की तरह उन्हें सपोर्ट करने का प्रयास करते रहे हैं। अब न्याय मांगने की बात कर रहे हैं। यहां की जनता ने उन्हें नेतृत्व करने का मौका दिया। रायपुर और दिल्ली में बैठकर ये राजनीति करते रहे, इनका दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। यहां मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।