NEET - PG की कॉउन्सिलिंग में देरी से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर कल से OPD का करेंगे बहिष्कार, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर
NEET - PG की कॉउन्सिलिंग में देरी से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर कल से OPD का करेंगे बहिष्कार, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

रायपुर। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत पीजी के रेजिडेंट डॉक्टर कल से OPD के कार्य का बहिष्कार करेंगे। इनकी मांग है कि NEET – PG में प्रवेश के लिए कॉउन्सिलिंग के कार्य में देरी न की जाये। इस देशव्यापी आंदोलन से पूर्व आज शाम रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के सामने कैंडल मार्च किया।

प्रवेश में देरी के चलते एक बैच हुआ खाली

दरअसल NEET – PG से प्रवेश की प्रक्रिया पूरे एक साल आगे बढ़ गई है, जिसका परिणाम यह है कि पीजी मेडिकल कॉलेजों में प्रथम वर्ष का पूरा बैच खाली है। यह स्थिति पूरे देश की है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां पीजी के दो-दो सौ सीटों के हिसाब से कुल 600 सीट हैं , मगर पहला बैच खाली होने से वर्तमान में 400 रेजिडेंट डॉक्टर ही मेकाहारा में काम कर रहे हैं। कम डॉक्टर होने के चलते इन्हे काफी परेशानी हो रही है।

आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव के चलते हो रहा है विलम्ब

NEET – PG के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों और OBC के कोटे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। और केंद्र सरकार की जिद है कि आरक्षण की यह प्रक्रिया इसी वर्ष से लागू की जाये जबकि कोर्ट ने भी सलाह दी कि यह प्रक्रिया अगले सत्र से शुरू की जाये, मगर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने 06 जनवरी को सुनवाई की अगली तिथि तय की है।

अनिश्चित कालीन होगी हड़ताल

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि जनवरी के महीने में होने वाली NEET – PG की परीक्षा आगे बढ़ते-बढ़ते बीते 11 सितंबर को हुई, इसके बाद भी रिजल्ट में देरी हुई और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में केस दायर होने के चलते लटक गया है, जिसकी वजह से काउंसिलिंग में देरी हो रही है। लगातार हो रही देरी के चलते देश भर के रेजिडेंट एकजुट होकर कल से OPD में काम करना बंद कर देंगे। आज सांकेतिक तौर पर कैंडल मार्च किया गया। 30 नवम्बर तक भी अगर सरकार कोई ठोस फैसला नहीं करती है तो उसके बाद इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। तय है कि इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर