तीसरे दिन भी मेकाहारा में रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, OPD में स्वास्थ्य सेवाएं रहीं ठप्प
तीसरे दिन भी मेकाहारा में रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, OPD में स्वास्थ्य सेवाएं रहीं ठप्प

रायपुर। पीजी मेडिकल में प्रवेश में हो रही देरी से नाराज डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। रेजिडेंट डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया।

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में रविवार की छुट्टी के बाद तीसरे दिन भी OPD में रेजिडेंट डॉक्टर नहीं पहुंचे, जिसके चलते वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभाले रखा और जो भी मरीज अस्पताल पहुंचे उनका इलाज किया।

गौरतलब है कि मेकाहारा में रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या 400 है, वहीं प्रथम वर्ष के बैच के लिए नए पीजी छात्रों की भर्ती साल भर बाद भी नहीं हो सकी है, जिसके चलते जूनियर डॉक्टरों के ऊपर OPD की सेवा में अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इनकी मांग है कि प्रथम बैच की भर्ती जल्द से जल्द की जाये।
जूनियर डॉक्टरों द्वारा इलाज नहीं किए जाने की वजह से मरीजों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीनियर डॉक्टरों की ड्युटी ओपीडी में लगाई गई है मगर बड़ी संख्या में मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वैसे भी हड़ताल के चलते कम ही मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।