रायपुर। छत्तीसगढ़ में Contractual Health Workers Strike संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग के बीच जारी हड़ताल के बाद उन्हें बर्खास्त करने पर कर्मचारी इस्तीफा देने लगे। प्रदेश के 8 जिलों में दो दिन के दौरान 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी इस्तीफा दे चुके हैं। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गए और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।

जांजगीर में एनएचएम के 300 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

जांजगीर में एनएचएम के 300 कर्मचारियों ने मंगलवार को ही इस्तीफा दें दिया था। इसमें डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद बुधवार को कर्मचारी फावड़ा लेकर गौठान पहुंच गए और वहां बारिश में भीगते हुए गोबर उठाया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी (एनएचएम) कार्यकर्ता पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

रायपुर में भी सीएमएचओ को सौंपा इस्तीफा

रायपुर में भी कर्मचारियों ने सीएमएचओ को इस्तीफा सौंपा है। वहीं दूसरी ओर एनएचएम संचालक के निर्देश पर कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा बिलासपुर में 350, कोरिया में 300, अंबिकापुर में 250, सुकमा में 136 से ज्यादा कर्मचारियों ने बुधवार को इस्तीफा सौंपा है। 8 जिलों में दो दिन के दौरान 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी इस्तीफा दे चुके हैं। प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारियों के इस्तीफा देने का दौर जारी है।

कर्मचारियों के इस्तीफा जारी, दिखने लगा असर

प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारियों के इस्तीफा देने का दौर जारी है। वहीं इस हड़ताल का असर अब कोरोना जांच में दिखने लगा है। पहले की तुलना में 35-40 फीसदी सैंपल का कलेक्शन ही हो पा रहा है। पहले रोजाना औसतन करीब 18 हजार सैंपल आते थे अब 12 हजार पर पहुंच गए हैं।

विधायकों ने पत्र लिखकर कहा- नियमितीकरण हो कर्मचारियों का

कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस विधायक आ गए हैं। विधायक अरुण वोरा व देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है, पिछले 7 माह से कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मी लगातार सेवाएं देते रहे हैं। अरुण वोरा ने जन-घोषणा पत्र में किए वादे याद दिलाए हैं। इससे पहले बसपा विधायक इंदू बंजारे, सौरभ सिंह, विनय भगत भी सीएम को पत्र लिख चुके हैं। जबकि राजनांदगांव विधायक दलेश्वर साहू और महापौर समर्थन में पहुंचे थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।