Road Accident : भारी बारिश के बीच खाई में गिरी HRTC बस, 32 सवारियां घायल, 1 की हालत गंभीर
Road Accident : भारी बारिश के बीच खाई में गिरी HRTC बस, 32 सवारियां घायल, 1 की हालत गंभीर

हीमाचल। हिलचाल प्रदेश में आज शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया है। दरअसल प्रदेश के सोलन के बद्दी में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक HRTC बस हादसे का शिकार हो गई है।

HRTC बस में 32 लोग सवार थे। यह बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सुबह से बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण भी हादसा होने की आशंका है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने हादसे की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, बरोटी‌वाला के ठेडपूरा के पास हादसा हुआ है. हादसे में कुल 32 लोग घायल हैं. इनमें 29 का इलाज नालागढ़ अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो घायलों को घटना स्थल के पास के अस्पताल में उपचार दिया गया है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। कंडक्टर को ज्यादा चोट लगी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net