Saansad Khel Spardha: केंद्रीय मंत्री ने उड़ाया गैस का गुब्बारा, झुलसे 4 बच्चे


टीआरपी डेस्क। फतेहपुर जिले में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गैस के गुब्बारे छोड़ गए। इन्हीं गैस के गुब्बारे फटने से चार बच्चे झुलस गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ 22 नवंबर को किया था। ये प्रतियोगिता सदर कोतवाली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही थी।उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भगदड़ मच गई।

दरअसल, जब जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद गैस से भरे गुब्बारे छोड़े, तभी कोई बच्चा गुब्बारों की डोरी पकड़कर उन्हें नीचे करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच गैस से भरा गुब्बारा फट गया और चार स्कूली बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में लाकर उनका इलाज कराया गया। मामला जिले के सदर कोतवाली के स्पोर्टस स्टेडियम का है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर