रायपुर/भिलाई। दुनिया के पांच इस्पात उत्पादक कंपनियों में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नाम जुड़ गया है। दुनिया की विश्वसनीय एजेंसी फोर्ब्स की सूची में सेल का नाम शामिल होने से भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल इकाइयों के कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हर तरफ शुभकामनाओं का दौर चल रहा है। सेल ने सोशल मीडिया पर इस सूचना को प्रसारित कर सबको जानकारी दी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दास गुप्ता का कहना है कि फोर्ब्स की सूची में सेल का नाम शामिल होने से हमारा मान-सम्मान बढ़ा है। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया की 250 कंपनियों में इस साल 17 भारतीय कंपनियों को भी जगह मिली है।

इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को स्थान मिला है। दुनिया की पांच इस्पात उत्पादक कंपनियों में सेल ने अपना स्थान बनाया है। निश्चित रूप से दुनिया के बाजार में सेल की पकड़ और मजबूत होगी। विश्वास बढ़ा है। इसे और बढ़ाने के लिए हर स्तर पर भिलाई इस्पात संयंत्र भी अपना योगदान देता रहेगा।

बता दें कि फोर्ब्स ने दुनिया की लार्जेस्ट 2000 पब्लिक कंपनियों की लिस्टिंग की। इनमें से 250 बेस्ट रिगार्डेड बिजनेस रैंक कंपनियों का चयन किया गया। इसके लिए 50 देशों के 15,000 लोगों के बीच सर्वे किया गया। इसमें खासतौर से कंपनी के प्रति विश्वास, सोशल कंडक्ट, प्रोडक्ट की क्षमता और विश्वसनीयता, सर्विस, कार्मिकों के प्रति व्यवहार एवं जिम्मेदारी पर फोकस किया गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।