हड़ताली सहायक शिक्षकों का रोका जा रहा है वेतन, सभी जिलों से हर रोज भेजी जा रही है जानकारी
हड़ताली सहायक शिक्षकों का रोका जा रहा है वेतन, सभी जिलों से हर रोज भेजी जा रही है जानकारी

रायपुर। प्रदेश भर में सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी है। इसे देखते हुए शासन ने कठोर रुख अपनाना शुरू कर दिया है। संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर हड़ताली शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजने के साथ ही अनुपस्थिति दिनांक को अकार्य दिवस (डाइस नॉन) करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश के अनुपालन में प्रदेश भर में जिला शिक्षा अधिकारियो के माध्यम से जिला प्रशासन और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को सहायक शिक्षकों की उपस्थिति की विस्तृत जानकारी भेजी जा रही है। साथ ही इस महीने का वेतन रोके जाने की जानकारी भी शिक्षा अधिकारियों द्वारा दी जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर