रायपुर। सोमवार से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के शासकीय और निजी स्कूल खुल गए। शाला प्रवेश उत्सव के तहत आज शासकीय स्कूलों में आज पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया  गया। आपको बता दें कि राज्य में करीब 60 हजार सरकारी और 8 हजार प्राइवेट स्कूल हैं। प्रदेश में गर्मी और लू को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल में अवकाश की तिथियां बढ़ा दी थी। जिसके कारण 15 जून के बजाए 23 जून को स्कूल खुले।

आज शिक्षा विभाग के करीब 100 अधिकारी प्रदेशभर के 500 स्कूलों में जाकर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। पहले दिन शासकीय और निजी स्कूल दो पाली में खुल गए है। पहली पाली के तहत स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12.20 बजे से 5.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। गर्मी अवकाश के बाद आज पहले दिन स्कूल में बच्चे कम दिखाई दिए। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से नए सत्र की शुरूआत से ही दी जाने वाली किताब और गणवेश का वितरण पहले दिन नहीं किया गया।

पहले दिन कई स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। ‘स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर स्लोगन स्कूलों में गुंजते रहे। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का गुलाल लगाकर और आरती उतारकर शिक्षकों ने स्वागत किया। पहले दिन स्कूलों में मिड डे मील में पकवान परोसा जाएगा। छह से 14 साल तक के बच्चों को स्कूलों में शत-प्रतिशत दाखिला दिलाने के लिए 30 जून तक अभियान चल रहा है। स्थानीय स्कूलों के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता मिशन के सहायक, सेवानिवृत्त शिक्षक आदि से सहयोग लेकर पहली कक्षा में दाखिला कराने की पहल स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है।