छत्तीसगढ़ में फिर से स्कूल कॉलेज हो सकते हैं बंद, संसदीय सचिव ने की नो मास्क के लिए कड़े नियम और फाईन बढ़ाने की मांग

रायपुर। कोरोना के नया वेरिएंट B.1.1.529 ओमिक्रॉन ने फिर से लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है। अब छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज बंद रखने की मांग होने लगी है। खुद कांग्रेस से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरकार से कहा है कि कोविड का खतरा बढ़ सकता है इसलिए स्कूल कॉलेजों को फिलहाल बंद रखना चाहिए।

हाल ही में विकास उपाध्याय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इसके पहले कि संक्रमण बढ़े समस्त शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया जाना चाहिये। इसी के साथ उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में कुछ ही लोग मास्क लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसके साथ ही अब कोविड-19 का मुद्दा बातचीत में कम ही चर्चा का विषय होता है।

ऐसे में मास्क अनिवार्य करने और कड़े नियम के साथ फाईन की रकम भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। विकास उपाध्याय ने कहा, संक्रमण के तीसरे लहर को रोकने सिर्फ पोस्टर और बिल बोर्ड्स तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

विधायक ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में 9 साल के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग अब संक्रमण के दायरे में आ गए हैं, ऐसे में यह उचित रहेगा कि समय से पहले ही शैक्षणिक संस्थानों को पूर्व की भांति पूरी तरह से बंद रखा जाए। उन्होंने नो मास्क के लिए कड़े नियम बनाते हुए इसके चालान की कीमतों में भी वृद्धि किये जाने की बात कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर