स्कूल में तालाबंदी : शिक्षक की कमी से नाराज विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार में जड़ दिया ताला
स्कूल में तालाबंदी : शिक्षक की कमी से नाराज विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार में जड़ दिया ताला

महासमुंद। जिले के ब्लाक बागबाहरा के ग्राम बकमा मे संचालित हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर यहां ताला लगा दिया। यहां 300 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, मगर स्वीकृत पद 18 की बजाय केवल 06 शिक्षक ही पदस्थ हैं। इसके विरोध में बच्चो के साथ ही पालक भी धरने पर बैठ गए।

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम बकमा में सन 2018 मे हायर सेकण्डरी स्कूल खुला, तब से यहां शिक्षकों के 18 पद स्वीकृत हैं, लेकिन आज तक पूरे पदों को भरा नही जा सका है । हायर सेकण्डरी स्कूल मे 340 छात्र – छात्राएँ पढ़ रहे हैं। 2 साल से कोरोना काल के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित थी और अब शिक्षक नहीं होने के चलते पढाई प्रभावित हो रही है।

शाला में 8 शिक्षक थे, मगर 2 शिक्षकों को दूसरे जगह भेज दिया गया, जिससे शाला मे केवल 6 शिक्षक बचे हैं, इन्हीं में से एक शिक्षक प्रशासनिक व्यवस्था देख रहे हैं। इस तरह केवल 5 शिक्षकों के भरोसे 340 छात्रों का भविष्य है।

विद्यालय में शिक्षक की कमी की मांग को लेकर आज छात्र – छात्राओं और पालकों ने स्कूल मे ताला जड़ दिया। यहां के विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में विषय विशेषज्ञ नहीं हैं, वहीं एक पालक सरवर खान ने बताया कि कोरोना काल में वैसे भी बच्चों की पढाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, अब जब स्कूल खुल गया है तब पता चला कि एक शिक्षक को जिला पंचायत में भेज दिया गया है, वहीं एक अन्य शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रदर्शन हुआ कामयाब, शिक्षकों की हुई वापसी


इस स्कूल में तालाबंदी और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आये। आनन फानन में जिला पंचायत में संलग्न शिक्षक को वापस स्कूल भेज दिया गया, वहीं एक अन्य शिक्षक को आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का आदेश फ़िलहाल रोक दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी आश्वश्त किया है कि यथासंभव शेष शिक्षकों का भी इंतजाम किया जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर