विद्यालय या मदिरालय? स्कूल में जमीन पर लोटता मिला शिक्षक, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आदेश, देखें वीडियो
विद्यालय या मदिरालय? स्कूल में जमीन पर लोटता मिला शिक्षक, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आदेश, देखें वीडियो

कोरबा। हमारे देश में स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां गुरु शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं, लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक ही शराब पीकर आने लगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर होगा? आप अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गरियाबंद ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल का सामने आ रहा है।

दरअसल पोड़ी विकासखंड के ग्राम कारीमाटी स्थिती प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला है जहां स्कूल का प्रधान पाठक शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त होकर जमीन पर लोटता हुआ है। मामले की जनाकारी जब कलेक्टर रानू साहू को को मिली तो कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लिया है और जिला शिक्षाधिकारी को कार्रवाई करने निर्देशित किया था। जिसके बाद बीएओ ने शिक्षक को निलंबित करने हेतु प्रस्तावित किया है।

इसके साथ जिले के शिक्षकों से स्कूल में अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने को कहा और साथ ही चेतावनी भी दी कि इस तरह की शिकायत आई तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के लिए पहुंचे जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी को प्रधान पाठक रामनारायण नशे में धुत्त जमीन में बेसुध पड़े मिले।प्रधान पाठक की हरकत से बेपरवाह स्कूल में बच्चे अपने आप ही पठन पाठन का कार्य कर रहे थे।

देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net