Delhi में इस तारीख से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए खुल रहे हैं स्कूल... जान लें ये नियम

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस के चलते बंद दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में DDMA ने आदेश जारी करके 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने की अनुमति दी है साथ ही स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए एसओपी भी जारी की है।

2 शिफ्टों में चलेगी क्लास रहेगा एक घंटे का गैप

क्लासरूम की सीटिंग क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक बच्चे एक बार में क्लास ज्वाइन कर सकेंगे। हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट के स्कूलों की दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा।

लंच ब्रेक में बरतनी होगी ये सावधानी

बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह दी गई है। लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है ताकि एक समय में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो।

स्कूल आने की नहीं होगी बाध्यता

बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए माता-पिता की मंजूरी जरूरी है। कोई अभिभावक अगर अपने बच्चे को स्कूल भेजना नहीं चाहता है तो इसके लिए उसे बाध्य नहीं किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर