शाला प्रवेश उत्सव के साथ प्रदेश में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
शाला प्रवेश उत्सव के साथ प्रदेश में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार में गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी स्कूलों को 02 अगस्त 2021 से ऑफलाइन माध्यम से शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल बैरन बाजार में कोरोना गाइड लाइन के तहत शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

बता दें आदेश के अनुसार 50 % उपस्तिथि में बच्चो एवं पालको को शाला में आमंत्रित कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।  इस दौरान गुलाल का टीका लगाकर चॉकलेट और बिस्कुट भी वितरित किये पालको को बताया की बच्चो को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु मास्क और स्वय की पानी की बोतल देकर आवश्य भेजेशाला में भी बच्चो को पूरी सुरक्षा के साथ अध्यन कराया जाएगा।

इस अवसर पर शाला में प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक महमूदा खान , शिक्षिका डॉ. शिप्रा बैग और अफसाना खान उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक, अर्चना स्वामी, शिक्षकगण हेमलता संगवाई, अंजना दुबे, और पूजा कश्यप उपस्थित रहे। सभी शिक्षको की सक्रिय सहभागिता रही।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net