गुरुकुलम

गरियाबन्द/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रहने वाले 4 बच्चों के अभिभावकों ने प्रशासन से एक मार्मिक गुहार लगाई है. अभिभावकों ने उत्तराखंड के पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम में अध्ययनरत अपने बच्चों को वापस उन्हें सुपुर्द करने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, इन बच्चों के अभिभावक खबर लिखे जाने तक गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय में ही डटे हुए हैं. इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने हरिद्वार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखकर मार्मिक अपील की है.

अभिभावकों की ओर से सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि उन्होंने अपने बच्चों को वैदिक कन्या गुरुकुलम में अध्यापन हेतु 5 अप्रैल 2021 को योग भवन में सशुल्क प्रति बच्चे 65000+ 65000+ 50000+45000 के हिसाब से यानि कुल दो लाख पच्चीस हजार रुपए के साथ गुरुकुलम परिवार को सुपुर्द किया।इस भुगतान के रसीद की कॉपी, बैंक का यूटीआर नंबर और तारीख परिजनों के पास मौजूद है.

आगे उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अतिआवश्यक काम होने व बच्चों की माताओं की तबियत तकलीफदेह स्थिति में होने के कारण उनका जीना मुश्किल होते जा रहा है. अभिभावकों ने 26 मई को प्रातः 10 बजे अपने बच्चों को घर वापस ले जाने के लिए लिखित आवेदन दिया। इसके बाद अगले दिन यानि 27 मई को बच्चों को वापस भेजे जाने के एवज में अभिभावकों से प्रति बच्चे के हिसाब से 50000 यानि 4 बच्चों के लिए कुल 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी मांगी गई. अभिभावकों ने दो लाख रुपए देने में असमर्थता जताई और बच्चों को गुरुकुलम से वापस अपने पास सुपुर्द करने की मांग की.

“इस संबंध में हरिद्वार के डीएम से बात हो गई है. बच्चों को जल्द वापस लाने टीम बना ली गई है.”

नीलेश कुमार क्षीरसागर
कलेक्टर, जिला गरियाबंद

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर