रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)  इन दिनों सोशल

मीडिया में छाएं हुए हैं। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने हाथों पर चाबुक

चलवाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के दिन

मनाए जाने वाले गौरा-गौरी पूजा का है।

 

 

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) गौरा-गौरी पूजा में शामिल होने के लिए सोमवार की

सुबह जंजगिरी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गायों की पूजा की और उन्हें खिचड़ी का प्रसाद खिलाया।

उसके बाद परंपरानुसार सीएम ने अपने हाथ पर चाबुक चलवाया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में

ऐसी मान्यता है कि इस दिन चाबुक चलवाने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और खुशहाली

व समृद्धि आती है।

 

क्या है गौरी-गौरा पूजा

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा यह त्यौहार मनाया जाता है। जिसमें दीपावली की रात

को गौरा (भगवान शंकर) और गौरी (माता पार्वती) की शादी की जाती है। दीपावली की रात गौरी-गौरा

की बारात निकाली जाती है। पंरपरा के मुताबिक समाज के लोग तालाब के पास की मिट्टी ला कर उससे

गौरा-गौरी की मूर्ति बनाते हैं। फिर पूरे धूमधाम से बारात निकाली जाती है। जिसके बाद उनकी शादी

की रस्में पूरी होती है। परंपरानुसार पैरा को पानी में भिगोकर उससे चाबुक बनाया जाता है। फिर इसी

चाबुक से पूजा करने वाले बैगा से आशीर्वाद और खुशहाली व समृद्धि के लिए सोटा चलवाते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।