नाबालिग बेटी को फोन पर बात करते देख मिट्टी तेल छिड़कर जिंदा जलाने वाला पिता गिरफ्तार,अस्पताल में सांसें गिन रही है बेटी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक पिता ने अपनी 12 वर्ष की नाबालिग बेटी को सिर्फ इसलिए मिट्टी तेल छिड़कर जिंदा जला दिया कि वो मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 70 फीसदी से ज्यादा जली बेटी अस्पताल में सांसें गिन रही है।

दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि टाइल्स लगाने वाले दो प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि तीरथ पटेल के घर से उसकी नाबालिग बेटी लिनिमा पटेल (12 वर्ष) आग से जलते हुए बाहर निकली। अपने घर के सामने अमृत बांधे के घर दौडते गई। जहां आंगन में रखे ड्रम से पानी निकाल कर नाबालिग ने अपने ऊपर डाल लिया।

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तीरथ पटेल के घर के पास काम कर रहे कोमेंद्र साहू और ओमप्रकाश बांधे ने उनके घर के चादर से जलते हुए नाबालिग के बदन को ढक दिया। कोमेंद्र और भोजराम भारती की बाइक से उसे जिला अस्पताल दुर्ग ले गए। जहां गंभीर हालत में नााबालिग को भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

जिंदगी और मौत से जूझ रही नाबालिग बेटी ने दर्ज कराया बयान

जिंदगी और मौत से जूझ रही नाबालिग बेटी ने पुलिस को बयान दिया। उसने बताया कि वह मोबाइल पर बात कर रही थी। इस बीच पिता बाहर से आए। मोबाइल को लेकर मां के साथ विवाद किया। दोनों में विवाद बढ़ गया। इस बीच पिता ने उस पर डिब्बा में रखा केरोसीन डालकर माचिस से जला दिया।

कुछ समझ पाती इसके पहले मैं जलने लगी। दौड़ते हुए घर से बाहर निकल गई। सामने वाले घर में रखे ड्रम के पानी को खुद के ऊपर डाल लिया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मैं 70 फीसदी से ज्यादा जल गई हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर