नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारतीय टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है तो वही दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। जी हां, लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों से दुखी होकर सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया जाने मन बना लिया है।

सहवाग ने चोटिल खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, ‘इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं, 11 ना हो रहे हों तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं। क्वारंटीन देख लेंगे। बीसीसीआई।’

बता दें कि अपने इस ट्वीट में सहवाग ने बीसीसीआई को भी टैग किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच बॉर्डव गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और कई चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस वक्त चार मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है।

चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम

चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इतने खिलाड़ियों का चोटिल होना वाकई टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…