रायपुर। राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी (Senior Advocate Vivek Ranjan Tiwari) को अतिरिक्त महाधिवक्ता (additional advocate general) नियुक्त किया है। पिछले कुछ महीने से अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद खाली पड़ा था। सतीश चंद्र वर्मा (Satish Chandra Verma) के महाधिवक्ता (advocate general) बनने के बाद से अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद खाली पड़ा था।

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अतिरक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी (Vivek Ranjan Tiwari) के अधिकार, कर्तव्य और दायित्व छत्तीसगढ़ विधि विभाग द्वारा मेन्युअल के संबंधी प्रावधानों से शासित होंगे तथा दोनों पक्ष कभी भी संविदा समाप्त करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें