FIR has been registered against Shilpa and her mother
वेलनेस सेंटर को खोलने के नाम पर ठगी का आरोप दर्ज करते हुए लखनऊ पुलिस ने शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 19 जुलाई को उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा से मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

 

FIR has been registered against Shilpa and her mother
वेलनेस सेंटर को खोलने के नाम पर ठगी का आरोप दर्ज करते हुए लखनऊ पुलिस ने शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

जिसे लेकर पहले ही शिल्पा शेट्टी पर कई सवाल उठाये जा रहे थे, जिसके बाद अब एक और नया मामला सामने आया जिसके बाद शिल्पा फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जहां शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर करोड़ों रुपयों की ठगी का आरोप लगाया गया है।इस मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है। वही शेट्टी ने मीडिया रिपोर्ट व सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को देखते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर लोगों से अपने परिवार के लिए प्राइवेसी की मांग की थी।

यह भी पढ़ें :- विश्व आदिवासी दिवस पर खास: वनवासियों की इस संस्कृति पर ही पड़ा ‘बस्तर’ नाम, नई सभ्यताओं में पुराने अहसास पिरो रहे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक ये है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में उनके खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। जिसमे ये कहा गया की शिल्पा और उनकी मां ने ऑयसिस स्लिमिंग स्किल सैलून ऐंड स्पा नाम से एक कंपनी खोली गई। जिसमे शिल्पा और उनकी माँ ने कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर शिल्पा और उनकी मां ने करोड़ों रुपये वसूले मगर कोई फ्रैंचाइजी नहीं मिली। इससे पहले भी जून में भी एक महिला का आरोप लगाया था वही रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसमे महिला ने कहा था की कंपनी के लोगों ने दो बार में उनसे करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले थे।

यह भी पढ़ें :-   Tokyo 2020: मीराबाई चानू ने ट्रक ड्राइवरों के पैर छूकर एक बार फिर जीत लिया देश का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

हो सकती है गिरफ्तारी

दरअसल उनकी वेलनेस सेंटर को खोलने के नाम पर ठगी का आरोप दर्ज करते हुए लखनऊ पुलिस ने शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ के लिए हजरतगंज पुलिस और विभूतिखंड पुलिस ने एक महीने पहले शिल्पा की मां सुनंदा को नोटिस भी भेजा था। अब मामले की जांच के लिए लखनऊ पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है।कहा जा रहा है कि मामले की जांच में संलिप्तता स्पष्ट होने पर शिल्पा और उनकी मां को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर