TMC सांसद शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी BJP में शामिल, जय सिया राम और जय भारत के नारे लगाए
TMC सांसद शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी BJP में शामिल, जय सिया राम और जय भारत के नारे लगाए

कोलकाता। चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी रणनीति लगातार जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले TMC को एक और झटका लगा है। दरअसल कांठी लोकसभा सीट से सांसद शिशिर अधिकारी गुरुवार को एगरा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और जय सिया राम के नारे लगाए।

बता दें शुभेंदु पिछले साल नवंबर में TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वे नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके पिता शिशिर अधिकारी का भी TMC छोड़ना तय माना जा रहा था। रविवार को भाजपा में शामिल होकर शिशिर ने कहा, ‘बंगाल को अत्याचार से बचाना होगा। हम आपके साथ हैं। हमारा परिवार आपके साथ है।’

बंगाल में 8 फेज में होगा चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net