स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
File Photo

रायपुर। जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के संकेत दिए हैं। शनिवार को मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम हो सकती है। इस सिलसिले में जल्द ही विभाग प्रस्ताव तैयार कर सीएम को भेजेगा। विभाग के प्रस्ताव पर फैसला सीएम को लेना है।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज खैरागढ़ जाने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ से सटे राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दरों की लोग तुलना करने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में भी विभाग पेट्रोल-डीजल पर से वैट की दरों को कम करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जल्द ही इस सिलसिले में सीएम को प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा।

केंद्र सरकार ने अपनी आय में कमी नहीं की है। बल्कि राज्यों की आय को प्रभावित की है। केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर सेस लेती है। लेकिन राज्यों को इसका हिस्सा नहीं मिलता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश और यूपी ने भी वैट की दरों में कमी की है। इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की दरे छत्तीसगढ़ से कम हो गई है। इसी तरह का दबाव यहां भी पड़ रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर