अंबिकापुर/रायपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ का मौसम रविवार दोपहर के बाद अचानक बदल गया। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में जबरदस्त बारिश हुई तो बर्फबारी ने बिलासपुर का नजारा शिमला जैसा कर दिया।
दोपहर बाद बिलासपुर के पेंड्रा में जबरदस्त बारिश के साथ ओले पड़े। देखते ही देखते जमीन पर बर्फ की सफेद चादर पड़ गयी।

दोपहर दो बजे के बाद सरगुजा के कई हिस्सों में तूफान और आंधी के साथ मौसम में बदलाव शुरू हुआ और फिर जबरदस्त बारिश और ओले गिरने शुरू हो गये।  सरगुजा और बिलासपुर दोनों जगहों पर ओले ने फसलों को काफी बरबाद किया है।

रायपुर संभाग में होगा असर

मौसम पूर्वानुमान में 24 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। सरगुजा संभाग का से आगे निककल ये असर बिलासपुर और रायपुर संभाग में दिखेगा। रायपुर संभाग की बात करें तो बलौदाबाजार, महासमुंद सहित कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश होगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।