साइक्लोन Tauktae की चपेट में आए लोगों के लिए सोनू सूद ने जताईं चिंता, ट्वीट कर CM से की ये गुजारिश
साइक्लोन Tauktae की चपेट में आए लोगों के लिए सोनू सूद ने जताईं चिंता, ट्वीट कर CM से की ये गुजारिश

मुंबई। दुनिया भर में जारी कोरोना काल के बीच अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र की वजह से देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 17 मई और उसके अगले दिन साइक्लोन तौकते (tauktae) को लेकर चेतावनी भी दी है।

इस बीच अब मसीहा सोनू सूद ने तूफान की वजह से अरब सागर में फंसे हुए लोगों के लिए चिंता जाहिर की है।

अरब सागर के मध्य में फंसे भारतीयों के लिए सोनू सूद ने जताई चिंता

सोनू सूद कोरोना महामारी के बीच लगातार मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लेकर दवाइयां तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। वहीं जब कई राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है तो सोनू सूद ने अरब सागर के मध्य में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस ये दुरप्पा से गुजारिश की है।

सोनू सूद ने CM से की गुजारिश

सोनू सूद ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कुछ लोग तूफान में फंसे नजर आ रह हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हमें उन लोगों की जान बचाने की जरूरत है जो अरब सागर के बीच में साइक्लोन तुकाते की वजह से फंस गए हैं। मुख्यमंत्री सर, आपसे अनुरोध है कि इन कीमती जिंदगियों को बचाने में हमारी मशीनरी का इस्तेमाल करें।‘

लगातार लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद

बता दें पिछले साल लॉकडाउन के बाद सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद करते दिखे थे। उन्होंने हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया। यही नहीं जब प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच गए तो उनके पास वहां काम की कमी थी ऐसे में सोनू उनके लिए काम का इंतजाम करते देखे गए। अब जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मरीज ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत से जूझ रहे हैं तब वो लगातार उनकी मदद करने में जुटे हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net