Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए स्पेशल क्रेश कोर्स, आज लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए स्पेशल क्रेश कोर्स, आज लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैयार योद्धाओं के लिए विशेष रूप से तैयार एक क्रैश कोर्स की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक 26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी ।

क्या है योजना

इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कुछ नया सिखाना है।

26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की होगी शुरूआत।

कोविड योद्धाओं को दी जाएगी होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस केयर सपोर्ट की ट्रेनिंग।

सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसी छह कस्टमाइज्ड जॉब के लिए भी किया जाएगा तैयार।

स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल नॉन-मेडिकल हेल्थ वर्कर्स का किया जाएगा निर्माण।

एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार की गई है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना।

इसमें कुल 276 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर